: send direct message to facebook :

यहां जिला अस्पताल में मासूमों की मौतों पर जांच समिति ने जो प्राथमिक रिपोर्ट पेश की है, उसके अनुसार सरकार ने यह दावा किया है कि हम अपनी तमाम सुविधाओं के साथ इलाज के लिए सक्षम हैं। जिन बच्चों की मौत हुई है, वे पहले से ही कुपोषित थे। सरकारी योजनाओं के बाद भी गर्भवती मां और बच्चे कुपोषित कैसे रह गए, इसका जवाब स्वास्थ्य आयुक्त नहीं दे पाए। सरकार की प्राथमिक रिपोर्ट…
स्वास्थ्य कमिश्नर जयंती रवि ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ.राघव दीक्षित की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. निलेश शाह और गांधीनगर मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक डिपार्टमेट के एचओडी डॉ. हिमांशु जोशी की कमेटी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुए मासूमों की मौत पर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट दे दी है। जिसके अनुसार शनिवार को जिन बच्चों की मौत हुई, उसमें 9 में से 5 बच्चे अन्य अस्पतालों में रिफर किए गए। चार बच्चों का जन्म सिविल में ही हुआ। 9 में से 6 बच्चे प्रिमेच्योर थे।
सिविल में तीन और मासूमों की मौत
सिविल अस्पताल में पिछले तीन दिनों में 21 बच्चों की मौत हुई है। सोमवार को और 3 मासूमों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 24 हो गया है।

Post a Comment

 
Top
Aapanu Gujarat