: send direct message to facebook :

‌गुजरात के सफ़ल आंदोलनकारी प्रविण राम कल (31 दिसंबर) को अपना जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाएंगे.

        जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सभी मित्रों को 1 पौधा लगाकर शुभकामनाएं देने के लिए प्रविण राम ने अपील की है.
            गुजरात मे अनेक आंदोलन और आंदोलनकारी हुए , उनमें से सफ़ल आंदोलनकारी प्रविण राम जिन्होंने सभी समुदायों के लोगों के स्वास्थ्य , रोजगार , फिक्स प्रथा ,आशा आंगनवाडी और सभी कर्मचारियों पर होते शोषण , कंपनियों के कामदारों के शोषण जैसे अनेक मुद्दों पर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ छेड़छाड़ करने वाले 6000 मेडिकल स्टोर के लायसेंस रद्द करवाएं , 4000 युवाओं को रोजगारी दिलाई , सभी समुदायों के लाखों फिक्स कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी करवाई , आशावर्कर्स बहेनो के वेतन में बढ़ोतरी करवाई , किसानों पर इको ज़ोन का क़ायदा हाल के समय के लिए स्थगित कर दिया गया है , कंपनी के पास से करोड़ो रूपये कामदारों को दिलवाकर और गुजरात की जनता को इतने बड़े पैमाने पर फ़ायदा दिलाकर एक सफल आंदोलनकारी के रूप में उभरे हैं एवं अभी उनके द्वारा भारत देश की सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग का अभियान चलाया जा रहा है , जिसमें समग्र भारत में से 10 लाख पोस्टकार्ड लिखें , 27 दिसंबर को 14 जितने राज्यों में 150 से ज़्यादा जगहों पर रैली निकाली गयी एवं आवेदन दिया गया ।अब फ़रवरी में दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान है ।
      ऐसे सफ़ल आंदोलनकारी प्रविण राम का जन्मदिन 31 दिसंबर को है , तब उनके द्वारा वृक्ष लगाकर जन्मदिन मनाया जाएगा और शुभकामनाएं देने वाले लोगों को भी 1 पौधा लगाने को अनुरोध किया है । तब ऐसे अलग तरीके से जन्मदिन मनाते प्रविण राम को पूछने पर बताया कि " मैं एक सामान्य किसान परिवार से हुँ , हमकों पर्यावरण और वृक्षो के प्रति सहानुभूति होना स्वाभाविक है , फिर भी अभी के समय मे पर्यावरण संरक्षण की जरूरत है तब मेरे जन्मदिन पर समग्र विश्व के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं उससे ज्यादा मेरे लिए कोई ओर खुशी की बात नही हो सकती है ।"

Post a Comment

 
Top
Aapanu Gujarat