: send direct message to facebook :





              भारतीय सेना मे आहिर रेजिमेन्ट का गठन हो इसलिए 17 दिसम्बर के दिन पूरे भारत से 10 लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड प्रधानंमत्री को लिखे गए। 27 दिसम्बर को सभी राज्यो मे हर जिल्ले से यादव स्वाभिमान रैली निकलेगी ओर 4 फरवरी को रामलीला मेदान की ओर कूच करने का एलान किया गया है। ये सभी प्रोग्राम गुजरात के सबसे सफल माने जाते आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम के द्वारा एलान किये गए है किन्तु उन्होंने ये सभी प्रोग्राम यादव समाज के नाम पर चलाने की बात करके यादव समाज को समर्पित करने का बयान दिया है। 
        आहिर रेजिमेन्ट के मुद्दे पे गुजरात के सबसे सफल माने जाते आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम ने सरकार के सामने मोर्चा खोल दिया है तब सरकार के सामने भी मुसीबते बढ़ सकती है क्योंकि आंदोलनकारी आहिर प्रवीण रामने गुजरात मे अभी तक जो भी मुद्दे उठाए वो सभी मुद्दे पे गुजरात की मौजूदा सरकार को जुकना पडा है। आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम ने लोगो के स्वास्थ्य, सरकार की फिक्स सिस्टम,आशावर्कर बहेनो ओर किसानो के कई मुद्दे पे गुजरात की मौजूदा सरकार को जुकाया है। उनके आंदोलन से गुजरात मे अवैध तरीके से चलते 6000 मेडिकल स्टोर बंध हुए है। 4000 युवाओ को रोजगारी मिली है। 2 लाख फिक्स कर्मचारियो को पगार मे बढ़ोतरी हुई है। आशावर्कर बहेनोके पगार मे बढ़ोतरी हुई है। किसानो को फायदा हुआ है। ये सभी सफलताओ के बाद गुजरात मे हुए सब बड़े आंदोलनो में आहिर प्रवीण राम का आंदोलन सबसे सफल माना जाता है। किन्तु उनका लड़त लड़ने का तरीका अलग है। गुजरातमे तो ऐसा कहा जाता है कि आंदोलनकारी प्रवीण राम जो भी मुदे पे लड़त चलाते है वो सफल ही होता है तो अब आहिर रेजिमेन्ट के मुद्दे पे क्या होगा वो तो आनेवाला समय ही बताएगा।


आहीर रेजिमेन्ट के लिए तहसील स्तर की सभा करते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम
आहिर रेजिमेन्ट के मुद्दे पे गुजरात के अमदावाद पे सभा को संबोधित करते हुवे आदोलनकारी आहिर प्रवीण राम
आहिर रेजिमेन्ट के मुद्दे पे पूरे भारत से 10 लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजकर बडी मुहिम चलाते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम
गुजरात मे किसानो के लिए रेलिया निकालते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम
गुजरात के पाटनगर गांधीनगर मे कामदारो के लिए अवाज उठाकर फिक्स सिस्टम के मुद्दे पे सरकार को जुकाते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम
महिलाओ के न्याय के लिए रेलिया निकालते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम


गुजरात मे किसानो ओर आशावर्कर बहेनो के लिए 41 दिन के प्रतीक उपवास के बाद 12 दिन तक आमरण उपवास करके सरकार को जुकाते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम

गुजरातके गाधीनगरमे आशावर्कर बहेनोके न्याय के लिए आवाज उठाते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम

तहसील स्तरकी सभा करते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम

विकलांग (मंदबुद्धि) बच्छो को भोजन खिलाते हुवे आहिर प्रवीण राम

गुजरातमे यादव समाजको संबोधित करते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम
आंदोलन मे सफलता के बाद गुजरातमे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम के समर्थनमे ठेर ठेर जुलूस निकालते हुवे लोग
आंदोलन मे सफलता के बाद ठेर ठेर सन्मानित होते हुवे आंदोलनकारी आहिर प्रवीण राम


















Post a Comment

 
Top
Aapanu Gujarat